अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में एक चौंकाने वाला बयान दिया है जिसमें उन्होंने एप्पल के CEO टिम कुक से भारत में प्रोडक्शन न बढ़ाने की बात कही। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, ट्रंप ने यह टिप्पणी कतर के दोहा में आयोजित एक बिजनेस इवेंट के दौरान की। ट्रंप ने कहा कि उन्होंने टिम कुक से स्पष्ट शब्दों में कहा, “हमें आपकी भारत में फैक्ट्रियां लगाने में कोई दिलचस्पी नहीं है। वे (भारत) अपना ध्यान खुद रख सकते हैं, और वे काफी अच्छा कर भी रहे हैं।”
ट्रंप के इस बयान से यह संकेत मिलता है कि वे अमेरिकी कंपनियों को घरेलू उत्पादन बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं। उन्होंने यह भी दावा किया कि इस बातचीत के बाद एप्पल अब अमेरिका में ही अपने मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स का विस्तार करेगा। हालांकि ट्रंप ने यह स्पष्ट नहीं किया कि इस चर्चा से एप्पल की भारत में मौजूदा या भविष्य की योजनाओं पर कोई असर पड़ा है या नहीं।
गौरतलब है कि एप्पल ने हाल ही के वर्षों में भारत में अपने प्रोडक्शन को तेजी से बढ़ाया है, जिससे ना सिर्फ रोजगार के अवसर बढ़े हैं, बल्कि भारत को वैश्विक मैन्युफैक्चरिंग हब के रूप में पहचान भी मिली है। ट्रंप का यह बयान इस रणनीति पर क्या प्रभाव डालेगा, यह देखना बाकी है।

