बेंगलुरु में स्थित भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली के स्वामित्व वाले पब और रेस्टोरेंट One 8 Commune एक बार फिर कानूनी विवादों में घिर गया है। इस बार क्यूबन पार्क पुलिस ने इस पब के खिलाफ सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद अधिनियम (COTPA) की धारा 4 और 21 के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस ने स्वतः संज्ञान लेते हुए यह कार्रवाई की, जिसमें पब परिसर में धूम्रपान निषेध क्षेत्र (No Smoking Zone) की व्यवस्था न होने को लेकर केस दर्ज किया गया।
COTPA की धारा 4 के अनुसार सार्वजनिक स्थलों पर धूम्रपान पर प्रतिबंध है, और धारा 21 इस नियम के उल्लंघन पर कार्रवाई का प्रावधान करती है। नियमों के अनुसार, सभी सार्वजनिक स्थानों पर स्पष्ट रूप से ‘No Smoking’ संकेतक होना अनिवार्य है। One 8 Commune द्वारा इस नियम की अनदेखी किए जाने पर पुलिस ने यह कदम उठाया।
यह पहली बार नहीं है जब यह पब कानूनी पचड़ों में फंसा हो। जून 2023 में समयसीमा के उल्लंघन को लेकर एफआईआर दर्ज की गई थी, वहीं दिसंबर में फायर डिपार्टमेंट की NOC न होने पर बृहत बेंगलुरु महानगर पालिका (BBMP) ने नोटिस भी जारी किया था। लगातार नियमों की अनदेखी और प्रशासनिक कार्रवाई के चलते One 8 Commune एक बार फिर चर्चा का विषय बन गया है।

