नेहा राज का नया गाना जहरिया दे दा हुआ रिलीज, फैंस को आ रहा पसंद
भोजपुरी इंडस्ट्रीज में गानों के सिलसिले लगातार जारी है आज सुबह-सुबह एक बार फिर सिंगर नेहा राज का नया गाना जहरिया दे द राजाजी वर्ल्ड वाइड भोजपुरी से रिलीज हो गया, रिलीज होने के साथ ही इस गाने को बहुत सारा प्यार भी मिल रहा है…
वही अगर इस गाने की बात करें तो इस गाने के गीतकार आशुतोष तिवारी है साथ ही इस गाने में संगीत विकास यादव ने दिया है और इस गाने के निर्माता रत्नाकर कुमार जी…
नेहा राज के बारे में बात करें तो हाल ही में उनका गाना मेहंदी आया था जिसे काफी प्यार मिला और अब मेहंदी के बाद उनका दूसरा गाना जहरिया दे द राजाजी भी रिलीज हो गया है रिलीज के बाद से दर्शक इसे काफी पसंद कर रहे हैं और अच्छा फीडबैक भी आ रहा है…
बता दें तो नेहा राज होली के गानों में भी बिजी हो गई है सारे बड़े सुपर स्टारों के साथ इस होली में धमाल मचाने के लिए नेहा राज तैयार हैं…. नेहा राज की बात करें तो हर महीने उनके कई गाने आते हैं और उनमें से कुछ गाने इतने बेहतरीन रहते हैं जिन्हें बहुत सारा प्यार भी मिलता है….
2022 नेहा राज के लिए काफी अच्छा था जिनमें उनके कई गाने बड़े हिट रहे हैं और कई गाने मिलियन क्लब में भी शामिल हुई… अब देखना होगा कि 2023 में नेहा राज अपने फैंस को कितना इंटरटेनमेंट करती हैं साथ ही साथ नजर नेहा राज के होली गानों पर भी होगा कि कौन से मेल सुपर स्टार के साथ नेहा राज की जोडी फिट बैठेगी और होली में इस साल का सबसे बड़ा हिट गाना होगा…